पाटन जिल्ला में रहती घुमन्तु जाती की एक बैठक ६ मई २०१४ को
राधनपुर में आयोजित की गइ. इस बैठक में अलग अगल समुदाय के करीब २०० आगेवान उपस्थित
रहे और इन समुदाय की समस्या को सुनने के लिए जिल्ला समाजकल्यान अधिकारी श्री
नरेन्द्रभाई जानी और श्रम अध...िकारी श्रीमती कामिनीबेन भी उपस्थित रहे.
समुदाय के लोगोने अपनी परेशानी के बारे मे अधिकार गण के साथ विस्तृत चर्चा की और अधिकारी गण ने भी हर रुपमे मददरूप होने का वादा किया.
ऐसे संवेदना से इन परिवारों के पास जाकर उनकी स्थिति जानकर मदद रूप होने की बात अगर हर अधिकारी करने लगेंगे तो इनकी समस्या दूर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
प्रश्न शिर्फ़ चाहत का है और आशा करते है की इस दिशा में हम जरुर कामयाब होंगे ..
समुदाय के लोगोने अपनी परेशानी के बारे मे अधिकार गण के साथ विस्तृत चर्चा की और अधिकारी गण ने भी हर रुपमे मददरूप होने का वादा किया.
ऐसे संवेदना से इन परिवारों के पास जाकर उनकी स्थिति जानकर मदद रूप होने की बात अगर हर अधिकारी करने लगेंगे तो इनकी समस्या दूर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
प्रश्न शिर्फ़ चाहत का है और आशा करते है की इस दिशा में हम जरुर कामयाब होंगे ..
No comments:
Post a Comment